सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक फोटो शेयर हो रहा है, जिसमें उन्हें किसी शख्स को गले मिलकर बधाई देते हुए देखा जा सकता है.
दावा: पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में पहुंचे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह फोटो असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है.
ऐसी कोई रिपोर्ट पर मौजूद नहीं है, जिससे पुष्टि हो सके कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल हुए हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल फोटो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें यह फोटो किसी भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में नहीं मिली.
इस फोटो की दिखावट में हमें कुछ कमिया नजर आ रही थीं, जिसे हमें इस फोटो के AI से बने होने का शक हुआ.
इसकी जांच के लिए हमने ऐसी ही एक तस्वीर को AI से बने फोटो की जांच करने वाले टूल Hive Moderation पर अपलोड किया.
Hive पर इस तस्वीर के AI से बने होने की 99.9 % संभावना जताई गई.
हमने इस फोटो को AI की पहचान करने वाली एक अन्य वेबसाइट Is It AI? पर भी चेक किया वहां भी इस फोटो के AI से बने होने की 99 प्रतिशत संभावना जताई गई.
जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस की शादी में आए हुए मेहमानों की लिस्ट के बारे में छपी मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी हमें राहुल गांधी का नाम दिखाई नहीं दिया.
जॉर्ज सोरोस से संबंध: बीजेपी की तरफ से ये आरोप लगाए जाते रहे हैं कि उद्योगपति जॉर्ज सोरोस विपक्षी दलों को सरकार की आलोचना करने के लिए फंड करते हैं. बीजेपी जॉर्ज सोरोस को भारत-विरोधी बताती रही है.
निष्कर्ष: जॉर्ज सोरोस के बेटे की शादी में शामिल होते राहुल गांधी का फोटो असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाया गया है.
