सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री कर दिया है.
वीडियो में क्या कह रहे हैं मोदी: वीडियो में पीएम मोदी को कहते सुना जा सकता है कि, "मोदी ने तय किया है आप बिजली का बिल जीरो, अबतक बिजली का बिल देते थे अब बिजली का पैसा सरकार आपको देगी और यह मोदी की गारंटी है. "
क्या यह दावा सही है ?: नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो गलत संदर्भ में पेश की गई है.
असल वीडियो में पीएम मोदी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बात करते हुए बता रहे थे कि इससे लोगों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें पीएम मोदी की बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा का यह वीडियो मिला.
इस वीडियो को 25 मई 2024 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के 44:54 मिनट पर पीएम मोदी की वायरल क्लिप वाले हिस्से को सुना जा सकता है.
पूरे वीडियो को सुनने पर पता लगता है कि पीएम मोदी ने कहा था, "मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, जिससे लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और जरुरत के हिसाब से बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा."
इसके सिवा इससे संबंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें BJP की आधिकारिक वेबसाइट पर इस वीडियो का ट्रांस्क्रिब्शन भी मिला जिसमें लिखा था कि, "मोदी सरकार ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है, जिससे लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा."
बिहार चुनाव में फ्री बिजली का वादा: बिहार चुनाव में नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. बीजेपी या पीएम मोदी की ओर से जीरो बिल आने का कोई दावा नहीं किया गया है.
निष्कर्ष: पीएम मोदी के 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' की घोषणा को फ्री बिजली देने के भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )