सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें एक भीड़ 'पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगा रही है.
दावा: सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो नेपाल की नहीं है बल्कि मालदीव की है.
वीडियो हालिया नहीं है बल्कि जुलाई 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Indian Express के इस यूट्यूब चैनल पर मिला.
Indian Express के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो के डिस्क्रिब्शन में लिखा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माले में भव्य स्वागत हुआ और "नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद" के नारे गूंज उठे. मालदीव की राजधानी की सड़कों पर उनके समर्थक भारतीय नेता के आधिकारिक दौरे के दौरान उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे, जिससे भारत और मालदीव के बीच बढ़ती सद्भावना का संकेत मिलता है.'
यह वीडियो 05 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया था.
इसके सिवा TV9 भारतवर्ष की इस न्यूज रिपोर्ट में भी हमें यह वीडियो दिखाई दी जिसकी डिटेल में लिखा था - 'मालदीव में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते.'
यही वीडियो 25 जुलाई 2025 को आकाशवाणी (AIR) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जिसकी डिटेल में लिखा था - 'मालदीव के माले की सड़कों पर लोगों ने "नरेंद्र मोदी जिंदाबाद" के नारे लगाए.'
25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने माले स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की थी. इस यात्रा के दौरान रिपब्लिक स्क्वायर पर उनका औपचारिक स्वागत भी किया गया था.
निष्कर्ष: मालदीव में 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगने के पुराने वीडियो को नेपाल का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )