सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आग की लपटें उठती दिख रहीं हैं इसके साथ ही बैकग्राउंड में कुछ लोगों के रोने की आवाज सुनाई देती है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत का पाकिस्तान पर हमले का वीडियो है. वीडियो को पाकिस्तान के सियालकोट का बताया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए तनाव से पहले का है.
यह वीडियो 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि भारत-पाकिस्तान तनाव या ऑपरेशन सिंदूर 07 मई 2025 से शुरू हुआ है.
2024 में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को अमेरिका के टेक्सास में लगी आग का बताकर पोस्ट किया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो एक X (पूर्व में ट्विटर) प्रीमियम यूजर की पोस्ट पर मिला जिसे 01 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "टेक्सास में लगी आग का नया वीडियो पोस्ट किया गया. टेक्सास निवासी ने कहा, "पड़ोसियों और दोस्तों के घरों को जलते हुए देखना भयानक है, लेकिन झुलसे हुए जानवरों को भागते हुए देखना और भी दर्दनाक है. भगवान हमारी मदद करें." टेक्सास में लगी आग की इस फुटेज को फिल्माते हुए अमेरिकी रो रहे हैं. (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
इंटरनेट पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूढनें पर हमें अमेरिका की यह सरकारी वेबसाइट मिली जिसमें यह पुष्टि की गई थी की 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 के बीच अमेरिका के टेक्सास शहर को जंगली आग ने अपनी चपेट में ले लिया था.
हालांकि हम इस वीडियो के शहर या लोकेशन की पुष्टि नहीं कर पाए लेकिन यह साफ है कि यह वीडियो पिछले साल का है जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव मई 2025 में शुरू हुआ है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)