ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने रात में 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, भारत ने किया नाकाम

पाकिस्तान गोलीबारी के कारण भारत में 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी 7-8 मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की. लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों पर हवाई हमले की कोशिश की गई जिसे भारतीय वायुसेना और S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर, चंडीगढ़ तक हमले की कोशिश

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, "पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की."

"भारत ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से हमले को निष्प्रभावी कर दिया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं."

"लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह"

पाकिस्तान के हमले का भारत ने करारा जवाब दिया. मंत्रालय के मुताबिक, आज सुबह (8 मई) भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रफार्स और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत ने भी पाकिस्तान की तरह ही उसी तीव्रता के साथ जवाब दिया.

"विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है."

3 महिलाओं और 5 बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान गई

पाकिस्तान गोलीबारी के कारण भारत में 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई. मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की.

"पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 3 महिलाओं और 5 बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा."
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×