सोशल मीडिया पर महर्षि वाल्मीकि नाम की फिल्म का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार की तस्वीर लीड रोल की तरह लगाई गई है.
दावा: इस फिल्म को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, 'अक्षय कुमार की फिल्म आ रही जिसका यूट्यूब पर ट्रेलर आया है जिसमें भगवान वाल्मीकि के संदर्भ में विवादित कहानी बताई गई है. '
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह फोटो असली नहीं है बल्कि इसे AI की मदद से बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? इंटरनेट पर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स (maharishi valmiki movie) सर्च किए. हमारी सर्च में हमें Times Now की यह न्यूज रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में लिखा था, 'अक्षय कुमार ने फिल्म महर्षि वाल्मीकि के ट्रेलर रूप में खुद की तस्वीर और वीडियो को 'नकली, हेरफेर वलै और AI से बना हुआ बताया था. '
यहां से अंदाजा लगाकर हमने अक्षय कुमार के आधिकारिक X अकाउंट (पूर्व में ट्विटर ) को चेक किया जहां हमें उनकी यह पोस्ट मिली जिसमें उन्होंने इस तस्वीर को AI की मदद से बनाया गया बताया था.
इस पोस्ट में उन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स को भी बिना वेरिफाई किए इस तस्वीर का इस्तेमाल करने को गलत बताया था.
AI से बनीं तस्वीरों की पहचान करने वाली एक अन्य वेबसाइट sightengine पर भी हमने इस तस्वीर को चेक किए जहां इसके AI से बने होने की 97 प्रतिशत संभावना जताई गई.
इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें महर्षि वाल्मीकि नाम की हालिया फिल्म का कोई ट्रेलर नहीं मिला. T-Series की ओर से ऐसा कोई पोस्टर भी नहीं लांच किया गया है.
निष्कर्ष: महर्षि वाल्मीकि फिल्म के पोस्टर पर बनी अक्षय कुमार की यह तस्वीर असली नहीं बल्कि AI से बनी है. फिल्म के पोस्टर के असली होने की भी कोई पुष्टि नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )