Operation Sindoor LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार शाम 6 बजे बताया, "सीजफायर शाम 5 बजे से लागू है." उन्होंने कहा, "अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र से एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे. भारत-पाकिस्तान के DGMO 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर बातचीत करेंगें."
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है."
अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं."
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए क्विंट हिंदी के साथ.
S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से गलत- कर्नल सोफिया
रक्षा मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है."
समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने पर बनी सहमति- कमोडोर नायर
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, "समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है. भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है."
आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और अडिग रुख जारी रहेगा- जयशंकर
भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर पोस्ट कर लिखा- "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. भारत ऐसा करना जारी रखेगा."
भारत और पाकिस्तान संघर्षविराम पर सहमत- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं."