भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जारी तनाव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आसमान से मिसाइल जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर पर किए गए भारतीय हमले को दिखाती है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
वायरल वीडियो 02 अक्टूबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
वायरल वीडियो इजरायल पर ईरान द्वारा किए मिसाइल अटैक को दिखाता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो एक यूट्यूब शार्ट पर दिखाई दिया जिसे 02 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था, "ईरान ने कब्जे वाली पवित्र भूमि में अवैध यूरोप से आकर बसने वालों पर हमला किया." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूढनें पर हमें DailyMail UK की न्यूज वेबसाइट पर यह रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य थे और इसे इजरायल पर ईरान का हमला बताया गया था.
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव 07 मई 2025 की रात को शुरू हुआ है जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के कई इलाकों पर मिसाइल से हमला किया था.
जबकि वायरल वीडियो 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है जिससे साफ है कि इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष: इजरायल पर किए गए ईरान के हवाई हमले को पाकिस्तान के रावलपिंडी पर किया गया भारतीय हमला बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)