सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) से जुड़ी विवादित खबरों के बीच कई भ्रामक दावों का सिलसिला जारी है. इसके अलावा उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर भी कई तरह के दाव किए जा रहे हैं. एक नजर में जानिए इस हफ्ते के इन भ्रामक दावों का सच.
कांवड़ यात्रा से जोड़कर वायरल है गुजरात में किसानों के प्रदर्शन का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक ट्रक पर खड़े होकर दूध गिराते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दूध बेचने वाले से विवाद के बाद कांवड़ियों ने ऐसा किया.
ये वीडियो गुजरात के साबरकांठा जिले का है, जहां डेयरी किसान दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
राहुल गांधी की जमानत पर सुनवाई करने वाले जज ने उनके साथ सेल्फी ली ?
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक शख्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स का दावा है कि जज ने राहुल गांधी को जमानत देने से पहले उनके साथ सेल्फी ली.
नहीं, ये दावा झूठा है. जिस फोटो को शेयर किया जा रहा है, उसमें राहुल गांधी के साथ वकील सैय्यद महमूद हसन हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
'कांवड़ लेने मत जाना' कविता लिखने वाले शिक्षक का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स मंच पर डांस करता दिख रहा है. वीडियो को हाल में चर्चा में आए उत्तरप्रदेश के कवि और शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार का बताकर शेयर किया जा रहा है. रजनीश की हाल में एक कविता 'कांवड़ लेने मत जाना' वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना और समर्थन दोनों मिले.
नहीं, वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स रजनीश गंगवार नहीं बल्कि गौरव कुमार हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
छत्तीसगढ़ PWD परीक्षा में चीटिंग के मामले को दिया जा रहा गलत सांप्रदायिक रंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिर पर स्कार्फ पहने एक लड़की वॉकी-टॉकी और डिजिटल टैबलेट जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से छत्तीसगढ़ में सरकारी परीक्षा के लिए बैठे एक कैंडिडेट की मदद करती दिख रही है.
वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि हिंदुओं को परीक्षा हॉल में घुसने से पहले सबकुछ उतारने के लिए कहा जाता है, वहीं, मुसलमानों को बुर्का पहनने की अनुमति है.
ये दावा गलत है. स्थानीय पुलिस ने द क्विंट को बताया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों से उलट, आरोपी महिला की पहचान एक हिंदू के रूप में हुई है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
कांवड़ियों के ट्रक के सामने कूदे मुस्लिम शख्स का मामला हाल का है ?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रक के सामने छलांग लगाता दिख रहा है. वीडियो को हाल में चल रही कांवड़ यात्रा का बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि हाल में वाहिद नाम के शख्स की कांवड़ यात्रा के ट्रक से मौत होने के कारण दंगा होने वाला था, तभी पुलिस के हाथ ये वीडियो लगा जिसमें देखा जा सकता है कि वाहिद खुद ट्रक के आगे कूदा था. कुछ यूजर्स वीडियो को कांवड़ियों के खिलाफ साजिश का बताकर भी शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2017 का है, जब सहारनपुर में वाहिद नाम का शख्स कांवड़ियों के ट्रक के सामने कूद गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)