सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद एक बुजुर्ग महिला से गले मिल रहे हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद हरजिंदर सिंह के घर पहुंचे हैं जहां उनकी मां आजाद से गले मिलकर रोने लगीं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद हरजिंदर सिंह की मां से नहीं मिल रहे हैं.
वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के नेता कमल कुमार बराड़ा की मां से मिल रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो kamal_kumar_barara के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली जिसे 02 मई 2025 को अपलोड किया गया था.
हरजिंदर सिंह का मामला 12 अगस्त 2025 के बाद सुर्खियों में आया है जब अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने हरजिंदर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का मामला दर्ज किया था.
उनपर आरोप है कि उन्होंने 12 अगस्त को फ्लोरिडा टर्नपाइक पर एक प्रतिबंधित प्रवेश बिंदु से अवैध रूप से यू-टर्न लेने की कोशिश की थी. इस वजह से सभी लेन अवरुद्ध हो गईं, जिससे एक टक्कर हुई और उसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
हरजिंदर सिंह को 23 अगस्त 2025 को कैलिफोर्निया से अमेरिकी मार्शलों द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
कमल कुमार बराड़ा से बातचीत: हमने इस वीडियो की पुष्टि के लिए कमल कुमार बराड़ा से भी बातचीत की जिन्होंने हमसे वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि, "वायरल वीडियो में नजर आ रहीं महिला उनकी मां हैं. उन्होंने बताया कि यह वीडियो 02 मई का ही है जब चंद्रशेखर आजाद एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पंचकुला जा रहे थे लेकिन पुलिस से उन्हें डिटेन कर लिया था. इसलिए शाम में वापिस आते समय वह उनके घर आए थे और उनके साथ वही पुलिसवाले भी मौजूद थे. "
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके घर में शूट किया गया है और इसका हरजिंदर सिंह से कोई मतलब नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )