2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक भारी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा है.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, "वोट बचाओ अधिकार की यात्रा का पहला दिन पहला दृश्य शानदार वन मैन वन वोट बिहार चला बडे बदलाव की ओर. "
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है.
यह वीडियो कर्नाटक के रायचूर में भारत जोड़ो यात्रा का हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर यही वीडियो हमें कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 अक्टूबर, 2022 को की गई इस पोस्ट में मिला.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था ये वीडियो कर्नाटक के रायचूर में भारत जोड़ो यात्रा की हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए डीके शिवकुमार ने लिखा था, "#BharathAikyataYatre ने हर कन्नड़ व्यक्ति के अंदर एक ज्योति जलाई है—अपने भविष्य के लिए लड़ने और यह सुनिश्चित करने की कि वह फिर से गलत हाथों में न पड़े. कर्नाटक के समर्थन और प्यार ने दृढ़ संकल्प का एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है."
इसके सिवा अंशुमान सैल नाम के एक प्रीमियम X यूजर के अकाउंट पर भी हमें यह वीडियो मिली जिसे 22 अक्टूबर 2022 को पोस्ट किया गया था.
यह वीडियो 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि बिहार में राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार रैली' की शुरुआत 17 अगस्त 2025 को बिहार के सासाराम से हुई है. जाहिर है यह वीडियो इस यात्रा से काफी पुराना है.
निष्कर्ष: राहुल गांधी की रायचूर की अक्टूबर 2022 की 'भारत जोड़ो यात्रा' के वीडियो को बिहार हालिया की 'मतदाता अधिकार यात्रा' का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )