ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल के दावे का सच

अपने चुनावी भाषण में केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बात कही है.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने चुनावी भाषण में दावा किया कि बीजेपी (BJP) ने अपनी संकल्प पत्र में मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की बात कही है.

केजरीवाल ने क्या कहा ? : 20 जनवरी 2025 को दिल्ली के विश्वास नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा.

"अभी 3 दिन पहले बीजेपी वालों ने अपना कोई संकल्प पत्र जारी किया है. उस संकल्प पत्र में लिख दिया मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे."
अरविंद केजरीवाल

AAP के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को लाइव स्ट्रीम किया गया था. वीडियो में 11:27 मिनट पर केजरीवाल को ये कहते हुए सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावा सच है ?: हमने दावे का सच जानने के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया.

  • इस संकल्प पत्र में पार्टी ने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं समेत कई जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े चुनावी वादे किए हैं. लेकिन, ये कहीं भी नहीं लिखा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे.

इसके साथ ही बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखा गया है कि, "दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं रहेंगी जारी, इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व लोक सभा सांसद प्रवेश वर्मा ने ANI को दिए इस इंटरव्यू में AAP और अरविंद केजरीवाल के इस दावे को खारिज किया है कि बीजेपी अगर सरकार बनाती है तो मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर दिया जाएगा.

बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर केजरीवाल की तरफ से किए गए दावे पर स्पष्टीकरण के लिए हमने आम आदमी पार्टी से संपक किया है. उनका जवाब आने पर इस फैक्ट चेक रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×