
आरिब उद्दीन अहमद
आरिब उद्दीन इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और विधिक सलाहकार हैं, जो आपराधिक, कॉरपोरेट और कर संबंधी मुकदमों में अनुभव रखते हैं। पहले वह बार एंड बेंच में लीगल कॉरेस्पॉन्डेंट थे, जहाँ उन्होंने अपनी विधिक पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में पूर्णकालिक वकालत में आ गए। आरिब ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली की अदालतों में वकालत की है और वर्तमान में यूटीआई म्यूचुअल फ़ंड के पैनल काउंसल के रूप में कार्यरत हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से क़ानून में स्नातक आरिब अक्सर क़ानून, नीति और मानवाधिकारों के अंतर्संबंधों का विश्लेषण करते हैं।