मेघनाद बोस

मेघनाद बोस

मेघनाद बोस एक रिपोर्टर और डेलाकॉर्ट फ़ेलो हैं, जो कोलंबिया जर्नलिज़्म रिव्यू के लिए ग्लोबल मीडिया चुनौतियों और न्यूज़रूम की कार्यप्रणाली पर रिपोर्टिंग करते हैं। इससे पहले, वह द क्विंट लैब में डिप्टी एडिटर थे, जहाँ उन्होंने स्टोरीटेलिंग, एआई ऑपरेशंस और विशेष प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन का नेतृत्व किया। उनकी पत्रकारिता यात्रा इंडिया टुडे, सीएनएन-न्यूज़18 और द क्विंट जैसे संस्थानों से होते हुए गुज़री है। रामनाथ गोयनका अवॉर्ड विजेता मेघनाद के पास कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डेटा जर्नलिज़्म में एमएस की डिग्री है, और उन्हें खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया रणनीति का गहरा अनुभव प्राप्त है।