महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से आने वाली भगदड़ की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मामले को लेकर भ्रामक दावे किए जाने का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते महाकुंभ के साथ - साथ समय रैना के शो को लेकर हुए विवाद, दिल्ली विधानसभा चुनाव और शाहरुख खान से जुड़े भ्रामक दावे भी किए गए. द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ लगातार इन दावों की पड़ताल कर रही है. हमारे इस वीकली राउंडअप में जानिए इन सभी दावों का सच.
कुंभ के बीच नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ का है ये वीडियो ?
भीड़ की एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का है. और इसमें 500 लोगों की मौत हो गई है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नहीं बल्कि अयोध्या का है. यह वीडियो 28 जनवरी 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि नई दिल्ली में भगदड़ की घटना 15 फरवरी 2025 को हुई थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
अमेरिका में पुलिस के गोली मारने का पुराना वीडियो गलत दावे से फिर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर एक शख्स को गोली मारते हुए दिख रहा है. यूजर ने इस शख्स की पहचान 'मोहम्मद अल्तमिश' के रूप में की है.
वायरल दावा झूठा है. ये वीडियो असल में 8 नवंबर 2022 का है, जब अमेरिका में जीसस क्रॉस्बी नाम के एक शख्स को एल्बकर्की पुलिस डिपार्टमेंट ने गोली मार दी थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
दिल्ली चुनाव के बाद का है दुकानदारों को नाम बताने की हिदायत देते सांसद रविंद्र नेगी का ये वीडियो ?
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से हाल ही में विधायक बने रविंद्र सिंह नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप में रविंद्र नेगी, दुकानदारों से अपना नाम दुकान के आगे लिखने के लिए कह रहे हैं. साथ ही हिदायत दे रहे हैं कि नाम नहीं लिखा तो दुकानें जब्त की जा सकती हैं.
वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि विधायक ने 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दुकानदारों से अपनी पहचान दुकान के आगे लिखने की चेतावनी दी थी.
नहीं, ये दावा भ्रामक है. ये वीडियो हाल का नहीं, दिसंबर 2024 का है. ये फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले का वीडियो है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
समय रैना और रणवीर अलाहाबादिया की गिरफ्तारी का है ये वीडियो ?
कुछ लोगों को गिरफ्तार करती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि ये कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया की गिरफ्तारी का है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया.
नहीं, ये दावा गलत है. ये वीडियो साल 2023 का है और इसमें ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद को दिखाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
मध्यप्रदेश में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस को कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है. इस भीड़ में महिलाएं और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो मध्यप्रदेश के सिंगरौली का नहीं है बल्कि राजस्थान के नागौर का है. किसानों का यह प्रदर्शन अदानी के खिलाफ नहीं था बल्कि JSW सीमेंट कंपनी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
महाकुंभ पहुंचे शाहरुख खान का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें उनकी बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान प्रयागराज में जारी कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे हैं
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. इसका कुंभ से कोई संबंध नहीं है. इस वीडियो में शाहरुख खान को हैदराबाद के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आते हुए देखा जा सकता है. शाहरुख खान 'जवान' फिल्म की रिलीज से पहले प्रार्थना के लिए वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
वायरल वीडियो में डांस करती दिख रहीं ये महिला दिल्ली CM हैं ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम संगीता मिश्रा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)