सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर एक शख्स को गोली मारते हुए दिख रहा है. यूजर ने इस शख्स की पहचान 'मोहम्मद अल्तमिश' के रूप में की है.
यूजर्स ने क्या कहा ?: X (पहले ट्विटर) प्रीमियम यूजर ने क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, "अमेरिका में एक कट्टरपंथी इस्लामवादी मोहम्मद अल्तमिश चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था. अमेरिकी पुलिस ने कहा कि चाकू फेंक दो और सरेंडर कर दो. मोहम्मद अल्तमिश इसके लिए तैयार नहीं हुआ. फिर पुलिस ने वही किया जो पुलिस को आतंकवादियों के साथ करना चाहिए."
प्लेटफॉर्म पर इस वायरल पोस्ट को 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच ? : वायरल दावा झूठा है. ये वीडियो असल में 8 नवंबर 2022 का है, जब अमेरिका में जीसस क्रॉस्बी नाम के एक शख्स को एल्बकर्की पुलिस डिपार्टमेंट ने गोली मार दी थी.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस सर्च करने पर हमें एल्बकर्की जर्नल में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही विजुअल्स शामिल थे.
इसमें कहा गया था कि एल्बकर्की पुलिस डिपार्टमेंट ने नवंबर 2022 में जीसस क्रॉस्बी नाम एक शख्स को डिपार्टमेंट के हेडक्वॉर्टर के पार्किंग लॉट में गोली मार दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रॉस्बी ने हाथ में नेल क्लिपर्स लिया हुआ था, जिसे पुलिस अफसरों ने चाकू समझ लिया. जब शख्स आगे बढ़ने लगा, तो दो पुलिस अफसरों ने उसपर गोली चला दी.
क्रॉस्बी ने कथित तौर पर सरेंडर करने से इनकार कर दिया था और वो जोर-जोर से अश्लील बातें कर रहा था.
डिपार्टमेंट ने क्या कहा ?: एपीडी पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 8 नवंबर 2022 को पैसे नहीं निकाल पाने से नाराज हो कर क्रॉस्बी ने बैंक कर्मियों और कस्टमर्स को धमकी दी थी.
इसमें कहा गया है कि क्रॉस्बी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे. 10 नवंबर की सुबह एक अफसर ने क्रॉस्बी को ट्रांसपोर्ट सेंटर के सामने खड़े देखा.
जब अफसर ने क्रॉस्बी को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसने अपशब्द बोलने शुरू कर दिए और सफेद और नीली रंग की प्लास्टिक की चीज अफसर को ओर दे मारी.
सरेंडर से इनकार करने और पुलिस की तरफ दो कदम बढ़ाने के बाद पुलिस अफसरों ने उस पर गोली चला दी.
परिवार ने किया मुकदमा: टीम वेबकूफ को KRQE न्यूज की एक पब्लिश रिपोर्ट मिली, जिसमें कहा गया था कि क्रॉस्बी के परिवार ने एपीडी पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परिवार का पक्ष रखने वाले वकीलों का कहना है कि क्रॉस्बी मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था.
निष्कर्ष: ये वीडियो पुराना है और इसे सांप्रदायिक रंग देकर दोबारा से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)