सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है जहां उसके शरीर के पिछले भाग में बैंडेज लगे हुए है और दिखने में यह व्यक्ति घायल लग रहा है.
दावा: इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हालिया घटनाओं से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के बरेली की नहीं है ना ही वहां हुई हालिया घटनाओं से इसका कोई संबंध है.
यह तस्वीर उत्तरकाशी में 2023 में हुई एक घटना की है, जहां एक दलित युवक को मंदिर में प्रवेश करने पर कथित तौर पर पीटा गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही फोटो इस फेसबुक पोस्ट पर मिली जिसके साथ अखबार की एक कटिंग भी लगी हुई थी.
इस पोस्ट में 12 जनवरी 2023 के अखबार की कटिंग भी शामिल थी जिनमें बताया गया था कि उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव के एक दलित युवक को मंदिर में प्रवेश करने पर रात भर जलती लकड़ियों से पीटा गया.
यह तस्वीर वायरल पोस्ट वाली तस्वीर से मेल खा रही थी.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे समंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए हमारी सर्च में हमें एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट मिली जिसमें लिखा था कि, 'जनपद उत्तरकाशी उत्तराखंड में एक दलित को मंदिर जाने पर आज से जलती लकड़ी से सारी रात की पिटाई'
इन पोस्ट में वायरल तस्वीर भी शामिल थी और इस घटना को उत्तरकाशी उत्तराखंड का बताया गया था.
इन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेनौल गांव के अनुसूचित जाति के युवक आयुष को 9 जनवरी 2023 को सरला गांव के एक मंदिर में प्रवेश करने पर कथित तौर पर रात भर जलती हुई लकड़ियों से पीटा गया था.
बरेली में क्या हुआ था ? 26 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा भड़क उठी थी. कथित तौर पर 4 सितंबर 2025 को कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान 'आई लव मुहम्मद' के पोस्टर लिए लोगों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बरेली में एक विरोध प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्थरबाजी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था.
बरेली में हुई हिंसक झड़प के संबंध में अब तक 56 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें तौकीर रजा खान नाम के एक स्थानीय इस्लामी नेता भी शामिल है.
निष्कर्ष: उत्तरकाशी की पुरानी घटना को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )