ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव के बीच फैल रही इन फर्जी खबरों को कहीं आपने सच मानकर शेयर तो नहीं किया?

वोट किसी को भी दीजिए, पर फेक न्यूज के जाल में फसकर किसी के समर्थक या विरोधी न बन जाएं, इसलिए सच जान लीजिए

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर : सुब्रोतो दास

सीनियर एडिटर : संतोष कुमार

''वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता''

ये शेर शायर वसीम बरेलवी का है, जो चुनाव के बीच फैल रही फेक न्यूज को सच मान लेने वालों पर बिल्कुल सटीक बैठता है. झूठ वाकई इतने सलीके से बोला जा रहा है कि लोग सच या झूठ के बीच का फर्क नहीं कर पा रहे. वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव से जुड़ी वो फेक खबरें जिन्हें लाखों लोगों ने सच मानकर शेयर किया. हो सकता है आपने भी किया हो तो अब गलती सुधार लीजिए.

अखिलेश यादव को हिंदू विरोधी बताता वायरल मैसेज

सबसे पहले बात एक लंबे वॉट्सऐप फॉरवर्ड की, जिसमें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव को हिंदू विरोधी बताते कुछ आंकड़े शामिल थे. हमारी पड़ताल में इस मैसेज के सारे आंकड़े गलत निकले. इसमें कहा गया था कि 2013 मुजफ्परनगर दंगों में 64 हिंदुओं को मरवाया गया. जबकि सरकारी आंकड़े खंगालने पर पता चला कि उत्तरप्रदेश में 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों में 62 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 42 मुस्लिम और 20 हिंदू थे. देखिए कितना सफेद झूठ बोला गया, सलीके से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसेज में आगे ये भी कहा गया कि अखिलेश यादव की सरकार में यूपी में 70 हजार करोड़ की लागत से हज हाउस बनवाया. ये भी सरासर झूठ था. असल में मेरठ में कोई हज हाउस है ही नहीं. अखिलेश सरकार के कार्यकाल में गाजियाबाद में एक हज हाउस जरूर बना था, जिसकी लागत 51 करोड़ रुपए थी.

इस दावे की पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के नाम पर चलाया गया जाटों को लेकर फेक बयान

न्यूज चैनल के बुलेटिन जैसे दिख रहे इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा किया गया कि पीएम मोदी ने जाटलैंड के वोटरों को संबोधित करते हुए कहा ''मैं जाटों के घर से लस्सी मांगकर पीता था''. ये स्क्रीनशॉट फेक था. जो NCC कैटेड को संबोधित कर रहे पीएम मोदी के भाषण से जुड़े एक बुलेटिन को एडिट कर बनाया गया था. असल में PM ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं.

इस बुलेटिन से जुड़ी पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ का दावा - सिर्फ उनकी सरकार में बढ़ी अर्थव्यवस्था

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा कर दिया कि पिछले 70 सालों में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में 6वें या 7वें नंबर पर थी. 2017 के बाद ही बीजेपी सरकार इसे दूसरे नंबर पर लाई.

वीडियो में 11 मिनट बाद योगी आदित्यनाथ को ये दावा करते हुए सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ टीम ने जब जांच की तो ये दावा भी गलत निकला. भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े ही ये बता रहे हैं कि वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर ही था. 2017-18 से 2019-20 के बीच उत्तरप्रदेश एक स्थान नीचे आ गया, हालांकि 2019-20 तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद चौथे स्थान पर बना रहा.

योगी आदित्यनाथ के इस दावे की पूरी पड़ताल पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने नहीं कहा - ''योगी सरकार में ही खुशहाल होगा यूपी'' 

अखिलेश यादव के भाषण का ये अधूरा वीडियो आपके पास भी आया होगा, इस दावे के साथ कि उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी तभी राज्य प्रगति कर सकता है.

लेकिन, असल में इस वीडियो में अखिलेश ये कह रहे हैं कि राज्य तभी प्रगति कर सकता है जब एक "योग्य" यानी काबिल सरकार बने.

अखिलेश के इस वीडियो से जुड़ी पूरी पड़ताल देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव की इस एक और फोटो को सच मानकर अगर आप भी समझ रहे हैं कि वो जूते पहनकर परशुराम मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे थे तो अब जान लीजिए कि ये दावा भी गलत था. इस कार्यक्रम के पूरे वीडियो में अखिलेश को मंदिर में घुसने से पहले जूते उतारते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव में पाकिस्तान का नारा?

हमारे यहां चुनाव हो और पाकिस्तान न आए भला ऐसा भी कभी हो सकता है? तो ये दस्तूर भी जारी है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थन में निकली चुनावी रैली का वीडियो शेयर कर कई बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि रैली में 'पाकिस्तान बनाना है' का नारा लगा.

वीडियो को स्लो मोशन में चेक करने पर साफ हुआ कि लोग ''माटी चोर भगाना है'' का नारा लगा रहे थे. प्रशासन की जांच में भी पाकिस्तान वाला एंगल फेक निकला. मुनींद्र शुक्ला ने क्विंट से बातचीत में बताया कि उनके समर्थक बीजेपी विधायक पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए उन्हें 'माटी चोर' कह रहे थे.

इस वीडियो की पूरी पड़ताल के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने नहीं कहा ''कर लेंगे समाजवादी पार्टी जॉइन''

इस फोटो को कैसे भूला जा सकता है, जिसमें ये दावा कर दिया गया कि योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दे दी है कि वो CM नहीं बने तो समाजवादी पार्टी जॉइन कर लेंगे.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि न्यूज चैनल के बुलेटिन का स्क्रीनशॉट एडिट कर ये फेक न्यूज फैलाई गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप किसी का भी समर्थन करें या विरोध. लेकिन झूठ के जाल में फंसकर किसी का समर्थन या विरोध करना तो आप भी नहीं चाहेंगे. इसलिए वॉट्सऐप पर आने वाले फॉरवर्ड, किसी ट्वीट या किसी भी फेसबुक पोस्ट को बिना क्रॉस चेक किए सच न मानें.

(हम उत्तरप्रदेश चुनाव से जुड़े तमाम भ्रामक दावों की पड़ताल कर रहे हैं. अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है जिसके सच होने पर आपको शक है. तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर हमें भेजिए. तब तक हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरी पढ़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर क्विंट हिंदी को फॉलो करें और वेबकूफ न बनें.)

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×