ADVERTISEMENTREMOVE AD

अतिक्रमण हटाने के विरोध में यूपी नहीं पटना में दुकानदारों ने खुद को लगाई आग

पटना में दुकानदारों ने की थी आत्मदाह की कोशिश. वीडियो यूपी का बता योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

एक दुकान में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को आग से बचाने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी में दो लोगों ने खुद को आग लगा ली. और इसके लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

(वीडियो को कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदर्भ क्या है?: हाल में ही कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के विरोध में मां और बेटी की जलकर मौत हो गई थी. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

सच क्या है?: ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार की राजधानी पटना का है. जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 फरवरी को अतिक्रमण हटवाने के विरोध में दो लोगों ने खुद को आग लगा ली थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें

  • ETV Bharat पर 16 फरवरी को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

  • इस रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के कुछ विजुअल भी देखे जा सकते हैं.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों ने आत्मदाह की कोशिश की.

  • रिपोर्ट में बताया गया था कि रेल पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिसके बाद ऐसा हुआ था.

  • ETV की 17 फरवरी की अन्य रिपोर्ट में बताया गया था कि दोनों दुकानदारों में से एक अनिल साह की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी और दूसरे की हालत नाजुक है. अनिल साह को दिल्ली ले जाया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स: हमें घटना से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट्स भी मिलीं.

  • News 18 Hindi पर भी इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि रेलवे पुलिस रेलवे की जमीन खाली करवाने की कार्रवाई कर रही थी, जिसके विरोध में ये घटना हुई.

  • इस रिपोर्ट में मृतक के भाई की बाइट भी शामिल की गई है, जो वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

  • इसके अलावा, News 18 के वीडियो में 2 मिनट 10 सेकेंड के बाद से दिखाए गए विजुअल भी वीडियो में दिख रहे विजुअल जैसे ही हैं.

  • दोनों ही वीडियो में वो दुकान देखी जा सकती हैं, जहां ये घटना हुई है. नीचे आप दोनों तस्वीरों में देख सकते हैं कि दोनों में 'बालमुंकुंद' लिखा एक बोर्ड दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहना है पुलिस का?: वेबकूफ टीम ने आलमगंज थाने में SHO अभिजीत कुमार से भी संपर्क किया. जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो पटना का ही है.

  • SHO कुमार ने बताया कि मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र का ही है. उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी, जिसके विरोध में दुकानदारों ने खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली.

  • SHO कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

निष्कर्ष: साफ है कि पटना में अतिक्रमण के विरोध में खुद को आग लगाने वाले दुकानदारों का वीडियो यूपी का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×