सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इंडिया अलायंस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान "बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेलू" गाना बजाया है.
वीडियो में वह माइक के सामने एक पोर्टेबल स्पीकर पकड़े हुए हैं, और दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भोजपुरी पैरोडी गाना बजाया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली नहीं है बल्कि एडिटेड है.
असल वीडियो में तेजस्वी यादव ने यह गाना नहीं बल्कि पीएम मोदी के पुराने बयानों को चलाया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें इसी वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसे तेजस्वी यादव ने खुद अपने आधिकारिक X अकाउंट पर 1 मई, 2024 को पोस्ट किया था.
इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव कोई पैरोडी गाना नहीं बजा रहे हैं बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कई भाषणों के ऑडियो क्लिप चला रहे हैं.
इस पोस्ट की कैप्शन में तेजस्वी यादव ने लिखा था, "कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया. इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये. प्रधानमंत्री जी द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 पर सुन और सुना रही है. इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है."
तेजस्वी यादव के पोस्ट किए गए वीडियो में पीएम मोदी के अलग-अलग भाषणों के क्लिप हैं. एक क्लिप 2013 की है, जब पीएम मोदी ने दिल्ली में तत्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ महंगाई का मुद्दा उठाया था.
इसके सिवा इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूढनें पर हमें The Hindu की यह न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना को कवर किया गया था.
इसकी हेडलाइन में लिखा था, "तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली में पीएम मोदी के पुराने भाषणों को दोहराया."
निष्कर्ष: पीएम मोदी की पुरानी स्पीच सुनाते तेजस्वी यादव के वीडियो को भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )