सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "नरेंद्र मोदी चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्तान करता है."
दावा: इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी एक तरफ कह रहे हैं पीएम मोदी और अमित शाह वोट चोरी कर रहे हैं तो दस तरफ खुद कह रहे हैं कि हिंदुस्तान उन्हें चुनाव जीता रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.
असल वीडियो में राहुल गांधी हिंदुस्तान नहीं बल्कि हिंदुस्तान के चुनाव आयोग की बात कर रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें INDIA TV के यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के इस बयान का पूरा वीडियो मिला.
इस वीडियो को सुनने पर हमने पाया कि राहुल गांधी कहते हैं, "मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं, और अच्छी तरह सुनिए नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है. नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके, वोट कटवाके, वोट बढ़ाके चुनाव जीतता है, और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्तान का चुनाव आयोग करता है."
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस क्लिप का पूरा वीडियो मिला जहां 52:50 मिनट पर सुना जा सकता है कि वह भारत के चुनाव आयोग पर हमला बोल रहे थे.
पूरे वीडियो को ध्यान से सुनने पर यह साफ हो जाता है कि वायरल क्लिप से छेड़छाड़ की गई है. असल वीडियो में राहुल गांधी हिंदुस्तान के चुनाव आयोग की बात कर रहे थे.
निष्कर्ष: राहुल गांधी का वह वीडियो जिसमें वह कह रहे हैं, 'पीएम मोदी और अमित शाह के चुनाव जीतने में हिंदुस्तान मदद करता है' असली नहीं एडिटेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )