सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी (Narendra Modi) की सलामी देते हुए एक तस्वीर लगी है. बैकग्राउंड में राज कपूर की फिल्म का गाना चल रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, "गायक मुकेश द्वारा गाये गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया है. "
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी ने अपनी आवाज में यह गाना नहीं गाया है.
AI की मदद से इस गाने में पीएम मोदी से मिलती हुई आवाज जोड़ी गई है.
पीएम मोदी की आवाज में बनाये गए इस तरह के और भी फर्जी गाने इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वीडियो को AI से बने वीडियो की पहचान करने वाले टूल Contrails AI पर अपलोड किया ताकि हम इसका पता लगा सकें की यह वीडियो AI की मदद से बनाई गई है या नहीं ?
Contrails AI ने इस वीडियो में इस्तेमाल हुई ऑडियो को फेक बताया.
AI से बने फोटो और वीडियो की पहचान करने वाले एक अन्य टूल TrueMedia ने भी इस वीडियो में छेड़छाड़ किये जाने की संभावना जताई.
इसके बाद इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें Modi Music Productions नाम के Youtube चैनल पर यह गाना मिला.
इस गाने के टाइटल में लिखा था - 'मोदी - किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार | मोदी AI कवर.'
Modi Music Productions नाम के इस Youtube चैनल की जांच करने पर हमने पाया कि इस चैनल पर AI की मदद से बनाए गए और भी म्यूजिक वीडियो मौजूद थे.
इस चैनल पर खास तौर से पीएम मोदी की AI की मदद से बनाई गई आवाज से कई गाने बनाए गए हैं. सभी टाइटल में AI कवर लिखा हुआ है.
निष्कर्ष: AI से बने एक म्यूजिक वीडियो को पीएम मोदी की आवाज में गाया हुआ गाना बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
