सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) फ्रांस की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान टैक्सी में यात्रा कर रहे थे.
क्या दावा सच है?: नहीं, यह दावा झूठा है.
इस तस्वीर को एडिट किया गया है. असली तस्वीर हालिया नहीं बल्कि 2021 की है.
हमें क्या मिला: हमने इससे मिलते-जुलते किवर्ड सर्च किए, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या फोटो नहीं मिली, जिसमें आधिकारिक दौरे के दौरान पीएम मोदी को टैक्सी में बैठे दिखाया गया हो.
नंबर प्लेट की बारीकी से जांच करने पर, हमने पाया कि उस पर "इटली" लिखा था, जिससे हमें यह अंदाजा हुआ कि यह फोटो या कैब इटली की हो सकती है.
इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला कि "La Prima App in Italia per i Taxi" का संचालन इटली में "It Taxi" नाम की कैब सेवा द्वारा किया जाता है.
नीचे इटली में जारी इसी टैक्सी सर्विस की इस कैब सर्विस के बारे ने बताया गया है. दोनों तस्वीरों पर लगा स्टिकर आपस में मेल खाता है.
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें न्यूज एजेंसी ANI का 2021 का एक पुराना पोस्ट मिला, जिसमें वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की चार तस्वीरें थीं.
चार में से एक तस्वीर वायरल फोटो से मेल खाती थी; हालांकि, उन तस्वीरों में नजर आ रही गाड़ी में कैब का स्टिकर नहीं था.
टीम वेबकूफ ने इससे पहले भी इस तस्वीर का फैक्ट-चेक किया था, जब यह 2021 में वायरल हुई थी. जिसमें यह झूठा दावा किया गया था कि पीएम मोदी ने इटली में कैब में यात्रा की थी. आप वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: कार की एक फोटो को एडिट कर यह झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने हाल ही में फ्रांस की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान एक कैब में यात्रा की थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)