ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं कहा 'संविधान मनुस्मृति वाला कर देंगे'

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आकर संविधान (Constitution of India) खत्म नहीं कर सकते है.

दावा: वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि, "मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा जिसे स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी आकर खत्म नहीं कर सकते है."

(ऐसे ही दावे करने वाले पोस्ट के अन्य अर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. पीएम मोदी ने यह जरूर कहा है कि,"बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं." पर उन्होंने यह नहीं कहा कि, मैं पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाऊंगा.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें Youtube पर 'PM Modi Constitution Ambedkar' ऐसे कीवर्ड्स सर्च किए. हमें Hindustan Times का एक वीडियो मिला जिसके थंब और टाइटल में पीएम मोदी के भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र होने की बात थी.

  • वीडियो में PM Modi कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए यह बता रहे थे कि, उन्हें संसद में 400 से ज्यादा सीटों की जरुरत इसलिए है क्योंकि 10 साल कांग्रेस ने उन्हें संसद में अच्छे काम से रोकने की लगातार कोशिश की है.

इस वीडियो में 02 मिनट 22 सेकेंड पर पीएम कहते हैं "जहां तक संविधान का सवाल है, आप मान के चलिए और यह मोदी के शब्द लिख के चलिए, बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं. हमारा संविधान सरकार के लिए गीता है, रामायण है, महाभारत है, बाइबल है, क़ुरान है, यह सबकुछ हमारे लिए हमारा संविधान है.

  • वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का बताया गया है. साथ ही यहां ये भी जानकारी हमें मिली कि ये पीएम मोदी का 12 अप्रैल 2024 को दिया गया भाषण है.

  • यहां से अंदाजा लेकर हमनें PM Modi के आधिकारिक Youtube Channel पर उनके बाड़मेर का भाषण ढूंढा.

  • इस पूरे वीडियो में PM Modi ने कहीं भी संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाने की बात नहीं कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: पीएम मोदी ने पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति वाला संविधान बनाने की बात नहीं कही है. वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×