सोशल मीडिया पर एक दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह उन तीन लड़ाकू विमानों में से एक है, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद हिमालयी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.
सच क्या है ?: यह फोटो 2016 में राजस्थान के जोधपुर में हुए विमान हादसे की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल तस्वीर पर Google Lens का इस्तेमाल करके रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें इस तस्वीर वाली कई पुरानी न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
Hindustan Times, BBC, India Times और The Quint द्वारा शेयर की गई 2016 की रिपोर्ट में यही तस्वीर थी और बताया गया कि यह भारतीय वायुसेना का Mig-27 विमान है जो 13 जून 2016 को राजस्थान के जोधपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
इसमें यह भी बताया गया है कि दोनों पायलट सुरक्षित तरीके से विमान से बच गए थे.
हमें 13 जून 2016 को Getty Images द्वारा शेयर की गई यही तस्वीर भी मिली.
इसके डिस्क्रिब्शन में जोधपुर में हुई दुर्घटना से मिलती-जुलती जानकारी शामिल थी.
निष्कर्ष: 2016 में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक जेट की पुरानी तस्वीर को गलत तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)