ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर नहीं कहा- PM मोदी को न दिया जाए गोल्ड मेडल का क्रेडिट

नीरज चोपड़ा के असली ट्विटर हैंडल से 7 अगस्त या उसके बाद पीएम मोदी को लेकर कोई ट्वीट नहीं हुआ

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उनकी जीत का श्रेय पीएम मोदी को न दिया जाए. दावे के साथ नीरज चोपड़ा के ट्वीट का बताया जा रहा स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है.

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये ट्वीट जिस ट्विटर हैंडल से किया गया, वह फेक है. नीरज चोपड़ा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है - ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है। मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश ना करें

फेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है. अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में नीरज चोपड़ा के नाम के आगे ब्लू टिक नहीं है. वायरल स्क्रीनशॉट में यूजर नेम @i_m_nirajchopra है. जबकि नीरज चोपड़ा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का यूजर नेम @Neeraj_chopra1 है.

नीरज चोपड़ा का असली ट्विटर हैंडल चेक करने पर हमें अगस्त या उसके बाद किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें उन्होंने कहा हो कि गोल्ड मेडल का क्रेडिट पीएम मोदी को नहीं मिलना चाहिए.

यहां देखा जा सकता है नीरज चोपड़ा का असली ट्वीट हैंडल और उनके नाम पर बनाया गया फेक ट्विटर हैंडल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 जुलाई को नीरज चोपड़ा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ऑनलाइन लाइव सेशन हुआ था (गोल्ड मेडल जीते से लगभग एक माह पहले). इस ऑनलाइन सेशन में नीरज चोपड़ा को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि चोट से उबरने में सेना और सरकार ने उनकी जितनी मदद हो सकती थी की है.

ये वीडियो 13 जुलाई को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था. 14 जुलाई को नीरज चोपड़ा ने भी इसे शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस अकाउंट से फर्जी ट्वीट हुआ, वह डिलीट हो चुका है 

जिस @i_m_nirajchopra हैंडल से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असल में वो अकाउंट अब ट्विटर से भी डिलीट हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन, Way Back Machine के जरिए हमें उस ट्वीट का अर्काइव मिला, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. कुल मिलाकर नीरज चोपड़ा का फेक ट्वीट वायरल कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी को क्रेडिट नहीं देने को कहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×