सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पूरी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister’s Relief Fund) में दान कर दी है. वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपना निजी आवास सार्वजनिक पुस्तकालय में तब्दील करने के लिए दे दिया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा पूरी तरह से सही नहीं है बल्कि भ्रामक है.
मनोहर लाल खट्टर के अपनी पूरी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष को दान कर देने का दावा झूठा है.
हालांकि उनके निजी आवास को सार्वजनिक पुस्तकालय में बदल दिए जाने की खबर सच है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? Google पर इससे सम्बंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिससे यह पुष्टि होती हो कि खट्टर ने अपनी पूरी संपत्ति पीएम राहत कोष में दान कर दी है.
जाहिर है अगर खट्टर जैसे दिग्गज नेता ने अगर इतना बड़ा दान किया होता, तो मेनस्ट्रीम मीडिया में इस पर खबर छपना लाजमी था.
हालांकि, हमें 13 मार्च 2024 की दैनिक जागरण की यह रिपोर्ट मिली, जिसमें हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा के हवाले से कहा गया है कि खट्टर ने अपनी संपत्ति पीएम राहत कोष में अपने जीवनकाल में नहीं, बल्कि अपने निधन के बाद दान करने की इच्छा जताई है.
खट्टर द्वारा अपनी सारी संपत्ति दान करने का दावा भ्रामक है, लेकिन इस वायरल दावे का दूसरा हिस्सा सही है जिसमें उनके निजी आवास को सार्वजनिक पुस्तकालय में बदलने का दावा किया गया है.
खट्टर की संपत्ति: खट्टर की संपत्ति और उनके अन्य वित्तीय डिटेल की पुष्टि करने के लिए, हमने भारत के चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद खट्टर के चुनावी हलफनामे को चेक किया.
6 May 2024 को अपलोड किए गए इस हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति (नकदी सहित) 2.14 करोड़ रूपए से ज्यादा है.
रोहतक में एक घर और कृषि भूमि सहित उनकी अचल संपत्ति की कीमत लगभग 40 लाख रूपए है.
निष्कर्ष: खट्टर ने केवल अपने पैतृक घर को ई-लाइब्रेरी में बदलने के लिए दान किया है. यह दावा सही नहीं है कि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति पीएम राहत कोष में दान कर दी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)