सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं सड़क पर लेटकर सेना की गाड़ियों का रास्ता ब्लॉक कर रहीं हैं. इस वीडियो को मणिपुर का हालिया वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि अप्रैल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 30 अप्रैल 2024 को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के कुंबी पुलिस स्टेशन में घटी थी.
वायरल वीडियो की पूरी जानकारी: मैतेई महिलाओं का एक ग्रुप मीरा पैबिस ने 30 अप्रैल को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के कुम्बी में विरोध प्रदर्शन किया था और सड़क को ब्लॉक कर दिया था.
यह इसलिए हुआ था क्योंकि भारतीय सेना की दूसरी महार रेजिमेंट ने 29 अप्रैल, सोमवार शाम को गांव के रक्षा बल के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
इस बीच 30 अप्रैल की सुबह मीरा पैबिस सैकड़ों की संख्या में मोइरांग पुलिस स्टेशन के पास इकठ्ठा हुईं और सड़क को ब्लॉक कर दिया था.
यह वीडियो इसी घटना का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि इस के ऊपर ISTV न्यूज का वॉटरमार्क लगा हुआ था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने ISTV न्यूज के आधिकारिक Youtube चैनल को सर्च किया.
हमारी सर्च में हमें ISTV न्यूज के आधिकारिक Youtube चैनल पर इस क्लिप का पूरा वीडियो मिला, वायरल क्लिप वाला हिस्सा इस पूरे वीडियो में 06:39 मिनट से शुरू होता है.
इस चैनल पर वीडियो को 30 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था जिससे यह साफ हुआ कि वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुरानी है.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए हमारी सर्च में हमें NDTV की यह रिपोर्ट मिली जिसमें घटना से मिलते-जुलते विज़ुअल्स दिखाए गए थे.
NDTV में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, "मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सेना के गश्ती दल ने पुलिस वर्दी में 11 हथियारबंद लोगों को देखा और सैनिकों ने उन्हें हिरासत में ले लिया तथा उनके हथियार जब्त कर लिए. जिसके बाद महिला प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने उन्हें घेर लिया था और उनका रास्ता भी रोकने की कोशिश की गई थी."
EastMojo की इस रिपोर्ट में भी घटना के बारे में यही जानकारी दी गई थी, यह सभी रिपोर्ट्स अप्रैल 2024 में पब्लिश की गई थीं.
इन सभी रिपोर्ट्स और वीडियो से यह साफ था कि यह वीडियो हालिया नहीं हिअ बल्कि पुरानी है और इसके साथ ही इसका हालिया किसी भी घटना या सरकरी एक्शन से कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष: मणिपुर में महिलाओं के सेना का रास्ता रोकते हुए पुराने वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)