सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग नाव जैसे दिखने वाले वाहन में यात्रा करते दिख रहे हैं.
दावा: इसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये लोग कलियुग के पुष्पक विमान में सवार होकर 2025 प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो कुंभ में जाते हुए यात्रियों का नहीं है बल्कि यह वीडियो भारत नहीं थाईलैंड का है.
यह वीडियो 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि कुंभ की शुरुआत जनवरी 2025 से हुई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें 05 नवंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह पोस्ट मिला जिसमें यही वीडियो था.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, " लुआंग फो, तुम इतनी जल्दी में क्यों हो ? #funnyclip #funny #ThaisAreFunnyPeople." (थाई भाषा से हिंदी में अनुवाद )
हमने इस पोस्ट में एक TikTok यूजर आईडी @b_lawan_klanthong का वॉटरमार्क भी देखा.
हमने TikTok अकाउंट @b_lawan_klanthong सर्च किया और पाया की इस यूजर ने 05 नवंबर 2024 को थाई कैप्शन के साथ इसी वीडियो को पोस्ट किया था.
यहां तक की पड़ताल साफ था कि यह वीडियो कुंभ के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है क्योंकि कुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है.
न्यूज रिपोर्ट्स: वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए हमने गूगल पर इससे सम्बंधित न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढी, जिसमें हमें यह रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि यह वीडियो थाईलैंड का है.
हमें भारतीय मीडिया में इस वीडियो के कुंभ से जुड़े होने की कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली.
निष्कर्ष: थाईलैंड में नाव जैसे दिखने वाले वाहन के वीडियो को प्रयागराज में जारी कुंभ से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)