सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर भीषण आग लगी हुई है. इस आग की चपेट में आकर कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक होती दिख रही हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज का है और कुंभ (Kumbh 2025) में आग लगने का है.
क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो मिस्र के काहिरा का है और जुलाई 2020 का है.
इसमें देखा जा सकता है कि मिस्र की शुकैर-मोस्टोरॉड कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लग गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया और इससे हमें Global News, एक कनाडाई ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क द्वारा शेयर किया गया एक Youtube वीडियो मिला.
यह वीडियो 15 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था और यह वायरल क्लिप से मेल खाता था.
इस वीडियो की डिटेल में कहा गया है कि मिस्र की शुकैर-मोस्टोरॉड कच्चे तेल की पाइपलाइन में यह भीषण आग लगी और कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
यहां से अंदाजा लेते हुए हमने Google पर ''Egypt Cairo pipeline fire' का इस्तेमाल करके इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूंढे जिसमें हमें 15 जुलाई 2020 को छपी रॉयटर्स की यह रिपोर्ट मिली.
इसमें कहा गया है कि 14 जुलाई 2020 को काहिरा उपनगर में शुकैर-मोस्टोरोड पाइपलाइन से तेल के रिसाव के बाद लगी भीषण आग में 17 लोग घायल हो गए थे.
आगे यह भी बताया गया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक यह पाइपलाइन एक मोटरवे के बेहद नजदीक थी और कारों के गुजरने से निकली किसी एक चिंगारी ने पाइप से लीक हो रहे कच्चे तेल में आग लगा दी.
यह वीडियो इससे पहले भी अलग-अलग भ्रामक दावों के साथ वायरल हुई थी. हमने तब भी इसका फैक्ट-चेक किया था. आप हमारी वह रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: मिस्र के काहिरा में लगी भीषण आग का एक पुराना वीडियो कुंभ 2025 का बताकर वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)