बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस बीच INDIA गठबंधन के दलों ने बिहार में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजश्वी यादव 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं.
दावा: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दरार का दावा किया जा रहा है.
वीडियो में क्या कह रहे हैं लालू प्रसाद यादव: वीडियो में लालू प्रसाद यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कांग्रेस गठबंधन क्या है? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन का है? हारने के लिए कांग्रेस को देते (सीट) ताकि वे हार जाएं, उनकी जमानत जब्त हो जाए."
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
लालू प्रसाद यादव का यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है.
न्यूज रिपोट्स के मुताबिक अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया अलायन्स में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद या समझौता नहीं हुआ है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें NDTV का यह वीडियो मिला जिसमें लालू प्रसाद यादव की यही बाइट शामिल थी जिसे 00:25 मिनट पर सुना जा सकता है.
यह वीडियो NDTV ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया था.
इसके सिवा लालू प्रसाद यादव का यही वीडियो हमें अमर उजाला पर भी मिला जहां इसे 24 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया था.
मतलब साफ है कि यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2021 से इंटरनेट पर मौजूद था.
हमें Times Now की 24 अक्टूबर 2021 की इस रिपोर्ट में भी लालू यादव का यह बयान मिला जिसका टाइटल था, ' लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'क्या हमें कांग्रेस को हारने के लिए सीटें देनी चाहिए ?'
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें ऐसे कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बिहार में India अलायन्स या महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद या फूट बताई गई हो. राहुल, तेजश्वी यादव , स्टालिन समेत India अलायन्स के कई दिग्गज नेताओं को बिहार में समापन की ओर बढ़ रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' में एकसाथ देखा गया है.
निष्कर्ष: कांग्रेस और सीट शेयरिंग पर बोलते लालू प्रसाद यादव के पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.