उत्तराखंड के गौरीकुंड के जंगलों में 15 जून 2025 को केदारनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी ले जाते समय एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो गई थी. इस दुर्घटना में पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई थी.
दावा: इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह गौरीकुंड दुर्घटना में शामिल वही हेलीकॉप्टर है जिसमें सभी यात्रियों की मौत हो गई.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वीडियो में 15 जून 2025 को गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर को नहीं दिखाया गया है.
यह एक अलग घटना के वीडियो है जिसमें AIIMS ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस शामिल है जो 17 मई 2025 को केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इसमें सवार सभी तीन लोग बच गए थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें ET Now News का 17 मई 2025 का यह फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो थी.
इससे यह साफ हो गया कि यह वीडियो उत्तराखंड के गौरीकुंड में 15 जून 2025 को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का है और वीडियो का गौरीकुंड हादसे से कोई संबंधित नहीं है.
पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो में AIIMS ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस सेवा के एक हेलीकॉप्टर से जुड़ी एक घटना दिखाई गई है.
जिसमें हेलीकाप्टर के पिछले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के बाद केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. एक बड़ी त्रासदी टल गई थी और इसमें कैप्टन, एक डॉक्टर और एक मेडिकल स्टाफ सदस्य तीनों सुरक्षित बच गए थे.
घटना के बारे में जानकारी: The Hindu और India TV में छपी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 17 मई 2025 को हुई थी, जब हेलीकॉप्टर में बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे उसका टेल रोटर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण पायलट को केदारनाथ हेलीपैड के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कथित तौर पर मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी थी.
निष्कर्ष: AIIMS ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस की दुर्घटना के पुराने वीडियो को हालिया गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)