सोशल मीडिया पर G7 से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं. इस बीच एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की जा रही है जिसमें G7 देशों के नेताओं की तस्वीर है लेकिन इसमें पीएम मोदी नहीं दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को पीएम मोदी और G7 को लेकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "तस्वीर में मोदी जो को ढूंढने वालों को १५ लाख दिया जायेगा. ग्लोबल लीडर का सर्टिफिकेट सिर्फ नोएडा की लश्करे मीडिया ने दिया है. "
दावे में क्या भ्रामक: इस तस्वीर के कैप्शन को भ्रामक बनाकर यह बताने की कोशिश की गई है कि इन वैश्विक नेताओं के मुकाबले पीएम मोदी को कम महत्त्व दिया गया इसलिए उनकी तस्वीर इन नेताओं के साथ नहीं है.
हालांकि सच यह है कि यह सिर्फ G7 नेताओं की तस्वीर है और भारत G7 संगठन का सदस्य नहीं है इसलिए यहां पीएम मोदी को खड़ा नहीं किया गया है, ऐसा उन सभी वैश्विक नेताओं के साथ किया गया है जो G7 के सदस्य नहीं है लेकिन इसमें आमंत्रित थे.
इस तस्वीर को 'फैमिली फोटो' कहा गया है जो कि G7 के सदस्यों की तस्वीर है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)