ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 हटने के बाद भजन गाते नहीं दिखे फारूक अब्दुल्ला, 10 साल पुराना वीडियो

दावा किया जा रहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फारूक अब्दुल्ला में तब्दीली आ गई और वो भजन गाने लगे

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम भजन गाते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फारूक अब्दुल्ला में बदलाव आ गया है और वो भजन गाने लगे.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. क्योंकि भजन गाते अब्दुल्ला का ये वीडियो धारा 370 हटने के बाद का नहीं बल्कि उससे 10 साल पहले का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - धारा 370 हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला में अद्भुत तब्दीली मोदी है तो मुमकिन है.

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें satsangamrit नाम के यूटयूब चैनल पर इस वीडियो का थोड़ा बड़ा वर्जन मिला. इस चैनल पर वीडियो 21 सितंबर, 2009 को अपलोड किया गया था.

वीडिया में देखा जा सकता है कि आसाराम ने मंच पर फारूक अब्दुल्ला को आमंत्रित किया, इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने राम भजन गाना शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भजन गाते फारूक अब्दुल्ला का ये इकलौता वीडियो नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फारूक अब्दुल्ला का भजन गाते हुए इकलौता वीडियो नहीं है. द क्विंट की वेबसाइट पर फारूक अब्दुल्ला का 2015 का वीडियो भी देखा जा सकता है, जिसमें वो माता का भजन गा रहे हैं. ये वीडियो भी धारा 370 हटने के 4 साल पहले का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया था. वायरल हो रहा भजन गाते फारूक अब्दुल्ला का वीडियो धारा 370 हटने से 10 साल पहले का है. हालांकि क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि वीडियो कब का है, लेकिन चूंकि वीडियो 2009 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया इसलिए साफ है कि ये कम से कम 10 साल पुराना है.

साफ है कि सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा ये दावा भ्रामक है कि 370 हटने के बाद फारुख अब्दुल्ला में ये तब्दीली आई.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×