सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक पुलिसवाले के साथ मारपीट कर रहे हैं.
दावा: इस वीडियो को हालिया बताकर राजस्थान पुलिस से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2021 का है.
वायरल वीडियो का राजस्थान पुलिस से कोई संबंध नहीं है, वीडियो में दिल्ली पुलिस का जवान है.
दिल्ली के उत्तम नगर में एक जिम मालिक और उसके साथियों ने वर्दी पहने और हथियारबंद सिपाही के साथ जिम के अंदर ही मारपीट की थी.
जिम के मालिक समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें NDTV की यह रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य थे.
इस रिपोर्ट को 14 अप्रैल 2021 को छापा गया था, पुलिस के मुताबिक यह घटना 1 अप्रैल की है. उत्तम नगर के रहने वाले संजय गुप्ता नाम के साथ सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मी तैनात थे. वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम सुशील है. वह संजय गुप्ता का पुराना PSO है.
एक X पोस्ट में इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया था, दिल्ली पुलिस ने लिखा था, "इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. प्रथम दृष्टया यह पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला प्रतीत होता है. इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी."
INDIA TV की इस रिपोर्ट में भी इस घटना को दिल्ली के उत्तम नगर का बताया गया है.
The Hindu में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी को अपने सीनियर को सूचित न करने के कारण निलंबित कर दिया गया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक जिम के मालिक के साथ एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
निष्कर्ष: दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ हुई मारपीट के पुराने वीडियो को हालिया राजस्थान पुलिस का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)