ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में हुई ट्रेन दुर्घटना का वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताकर वायरल

यह दिल्ली मेट्रो का वीडियो नहीं है बल्कि फ्रांस की ट्राम दुर्घटना का है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर आपस में दो ट्रेन के टकराने एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके अंदर यात्रियों को बैठा देखा जा सकता है.

दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली मेट्रो की वीडियो है और यह हादसा भारत में हुआ है.

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.

  • यह दिल्ली मेट्रो का वीडियो नहीं है बल्कि फ्रांस की ट्राम दुर्घटना का है.

  • फ्रांस में हुए इस हादसे का भारत से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में हमें यही वीडियो एक अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला जिसमें ट्राम के भिड़ने की इस घटना को फ्रांस का बताया गया था.

  • यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो News9 Live और CNN न्यूज पर भी मिला.

  • यहां भी इस वीडियो को फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग का बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य न्यूज रिपोर्ट्स: BBC में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी 2025 को स्ट्रासबर्ग सेंट्रल स्टेशन पर दो ट्रामों की टक्कर हो गई, जिसमें 68 लोग घायल हो गए थे.

  • Indian Express में छपी इस खबर में भी इस घटना को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग सेंट्रल स्टेशन का बताया गया था.

निष्कर्ष: फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में हुई ट्रेन दुर्घटना को दिल्ली मेट्रो की घटना बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×