ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल और आतिशी के पोस्टर पर कालिख पोतने का यह वीडियो पुराना है

ये वीडियो फरवरी 2024 का है और इसका हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दिल्ली में हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक होर्डिंग पर आतिशी और अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर कालिख पोतती दिख रही है. इस वीडियो को हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दावा: वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स ने लिखा है, "केजरीवाल और आतिशी के मुंह पर कालिख पोतकर दिल्ली की जनता ने इलेक्शन का रिजल्ट बता दिया."

(इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावा सच है?: नहीं, ये दावा झूठा है और ये वीडियो भी फरवरी 2024 का है.

  • ये घटना दिल्ली के कालकाजी में हुई थी, जहां स्थानीय लोगों ने इलाके में लंबे समय से हो रहे जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया था. जब इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थानीय महिलाओं ने केजरीवाल और आतिशी के साइनबोर्ड को खराब कर दिया.

हमें जांच में क्या मिला?: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उनमें से कुछ पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • हमें X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल क्लिप वाले विजुअल्स थे. इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजेंदर गुप्ता ने 28 फरवरी 2024 को शेयर किया था.

  • इस पोस्ट में लिखा है, "दिल्ली की जनता ने AAP सरकार में भरोसा दिखाया. उन्होंने उन्हें पूर्ण बहुमत दिया. लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? नरक की एक जिंदगी. श्री निवास पुरी वॉर्ड की महिलाओं में पिछले 15 दिनों से गुस्सा है, उनके घरों में सीवर का पानी घुस आया है और उनकी तकलीफ सुनने के लिए कोई नहीं है!"

  • बीजेपी दिल्ली ने भी अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ये वीडियो अपलोड किया था. पोस्ट में बताया गया था कि कैसे श्रीनिवासपुरी की महिलाओं ने घरों में गंदा पानी घुसने की लगातार शिकायतों के बाद आतिशी और केजरीवाल के पोस्टर को खराब कर दिया.

  • इसके बाद, हमें फरवरी 2024 से फ्री प्रेस जर्नल और ईटीवी भारत की रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें कहा गया था कि ये घटना कालकाजी के प्रिया कैंप में बाढ़ इमरजेंसी के दौरान हुई.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को कई दिनों तक घरों में पानी घुसने की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके लिए उन्हें कोई समाधान नहीं मिला.

जब कोई कार्रवाई या मदद नहीं मिली तो स्थानीय महिलाओं ने केजरीवाल और आतिशी की फोटो पर कालिख पोतकर प्रदर्शन किया.

2025 दिल्ली चुनाव रिजल्ट: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं, 8 फरवरी को मतगणना और परिणाम की घोषणा की गई थी.

  • 2025 दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, वहीं AAP के खाते में 22 सीटें आई हैं.

निष्कर्ष: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद एक पुरानी खबर गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×