दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Elections 2025) का दौर जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमे पुलिस लाठीचार्ज कर रही है और भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है और यह दिल्ली में हुई हालिया घटना का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो दिल्ली का नहीं है बल्कि गुजरात का है.
वायरल वीडियो गुजरात के राजकोट का है, जहां पुलिस स्टेशन पर पथराव करती भीड़ पर राजकोट पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक यह भीड़ 31 दिसंबर को घनश्याम राजपारा नाम के व्यक्ति की नृशंस हत्या के लिए पकड़े गए छह संदिग्धों की सार्वजनिक परेड कराने की मांग कर रही थी.
उनकी मांग ना मानने पर इस भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथराव कर दिया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इस वीडियो के ऊपर @samnaguajrat लिखा हुआ था.
हमने इसे बतौर कीवर्ड्स सर्च किया जिसमें हमें @samnagujarat नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला जो की एक गुजराती न्यूज वेबसाइट का अकाउंट था.
इस अकाउंट को सर्च करने पर हमें यह रील मिल गई. इस अकाउंट पर यह रील 06 जनवरी 2025 को अपलोड की गई थी.
इसके डिस्क्रिब्शन में लिखा था कि, "राजकोट में आरोपियों का जुलूस देखने उमड़े लोग, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज".
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Zee News की इस फेसबुक पेज पर मिला.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था - "राजकोट में, जब लोग आरोपियों की परेड देखने के लिए इकठ्ठा हुए तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया".
इसके सिवा हमें Indian Express की यह रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, "हत्या के आरोपियों की सार्वजनिक परेड कराने की मांग नकारने पर राजकोट पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, 52 हिरासत में."
इस रिपोर्ट में हमने पाया कि यह जसदण तालुका के विंछिया गांव की घटना थी.
वायरल वीडियो इस घटना की लोकेशन से मेल खाती है नहीं यह जानने के लिए हमने गूगल स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल किया और पाया कि यह लोकेशन वायरल वीडियो से मेल खाती है.
निष्कर्ष: गुजरात में पुलिस के लाठीचार्ज के वीडियो को दिल्ली की घटना का बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)