सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी कुछ अनाज लेकर बाढ़ के पानी के बीच से गुजरता दिखाई दे रहा है.
दावा: तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर पंजाब और हरियाणा में हाल ही में आई बाढ़ की है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
इस तस्वीर का पंजाब या हरियाणा की बाढ़ से कोई संबंध नहीं है, यह बिहार की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. यही तस्वीर हमें Hindustan Times की एक न्यूज रिपोर्ट में मिली.
इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "बिहार के अररिया जिले में बाढ़ग्रस्त गांव से केले के बेड़े पर अनाज ले जाते एक ग्रामीण." (PTI फाइल फोटो)
इसके सिवा हमें 14 अगस्त 2017 को छपी Indian Express की इस न्यूज रिपोर्ट के कवर फोटो पर भी यही तस्वीर दिखाई दी, जहां इसे बिहार के अररिया जिले का बताया गया था.
निष्कर्ष: बिहार बाढ़ की पुरानी तस्वीर को पंजाब में आई हालिया बाढ़ से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )