केसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी बीच सड़क पर ही कुछ लोगों को पीट रहे हैं, कुछ को परेड करा रहे हैं और कुछ लोगों को उठक बैठक करवा रहे हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, "जैन समाज के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे अनूप मंडल के गुंडो की सरूपगंज एवं आबूरोड पुलिस ने की जोरदार पिटाई की है. "
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2015 का है.
यह वीडियो मई 2015 में इंदौर पुलिस द्वारा चलाए गए अपराध विरोधी अभियान (Anti-crime drive) का है, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें सार्वजनिक रूप से परेड कराई गई और लाठियों से पीटा गया था.
आबूरोड पुलिस थाना राजस्थान में हैं जबकि यह वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमें 29 मई 2015 को ABP न्यूज के Youtube चैनल पर अपलोड की गई यह न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इसी वीडियो के क्लिप दिखाए गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में इंदौर पुलिस को मई 2015 में अपराध-विरोधी अभियान चलाते हुए दिखाया गया है. जहां कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और उन्हें सार्वजनिक रूप से परेड कराई गई और लाठियों से पीटा गया था.
अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान का मकसद अपराधियों को पकड़ना और भविष्य में विवादों को रोकने के लिए रिकॉर्ड अपडेट करना था.
हमें यही वीडियो Aaj Tak के Youtube चैनल पर भी मिला जिसका टाइटल था - "इंदौर पुलिस ने सरेआम अपराधियों की पिटाई की. "
अनूप मंडल गैंग क्या है ? : इससे जुड़े कीवर्ड्स ढूंढने पर हमने पाया कि अनूप मंडल राजस्थान में स्थित एक ग्रुप है, जो अपनी जैन विरोधी मान्यताओं के लिए जाना जाता है. यह ग्रुप राजस्थान में शुरू हुआ और धीरे-धीरे राज्य के ग्रामीण इलाकों और मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पड़ोसी क्षेत्रों में फैल गया.
राजस्थान पुलिस ने जैन समुदाय के खिलाफ नारे लगाने पर अनूप मंडल के सदस्यों की पिटाई की थी, लेकिन हमें इस दावे को सही साबित करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)