ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव और अभिषेक बच्चन की 4 साल पुरानी फोटो, यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल

2017 में लखनऊ में हुई प्रो कबड्डी लीग में एक टीम अभिषेक बच्चन की भी थी, फोटो तभी की है

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और एक्टर अभिषेक बच्चन की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो को अखिलेश यादव और अभिषेक बच्चन की हालिया मुलाकात का बताकर उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा 

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - फिल्मी दुनिया के जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन जी आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात #2022_Me_Bicycle आना तय

फोटो को इसी दावे के साथ शेयर करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

गूगल पर (abhishek bacchan meet akhilesh yadav) कीवर्ड सर्च करने से हमें uttarpradesh.org वेबसाइट पर अगस्त 2017 का एक आर्टिकल मिला.

20 अगस्त, 2017 को पब्लिश हुए इस आर्टिकल में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन की टीम ने भी हिस्सा लिया था. वो इसी दौरान लखनऊ पहुंचे थे और अखिलेश यादव से मिले थे. आर्टिकल में अखिलेश यादव का एक ट्वीट भी हमें मिला.

20 अगस्त, 2017 को किए गए अखिलेश यादव के इस ट्वीट में अखिलेश ने अभिषेक बच्चन और उनकी टीम को प्रो कबड्डी लीग के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. इस ट्वीट में वही फोटो है, जिसे सोशल मीडिया पर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दैनिक भास्कर की साल 2017 की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन की जयपुर टीम ने हिस्सा लिया था. और अभिषेक अपनी टीम की हौसला अफजाई करने लखनऊ पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सच है कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन, इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि अभिषेक बच्चन ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के लिए कैंपेन किया है या उन्हें समर्थन दिया है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और अभिषेक बच्चन की 4 साल पुरानी फोटो को उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×