ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रैक्टर परेड हिंसा में गिरफ्तार सभी आरोपियों को नहीं मिली जमानत

दावा किया जा रहा है कि 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली में गिरफ्तार हुए सभी प्रदर्शनकारियों को जमानत मिल गई है

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि किसान परेड में गिरफ्तार हुए सभी प्रदर्शनकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वेबकूफ से बातचीत में किसान आंदोलन में गिरफ्तार हुए प्रदर्शनकारियों के वकीलों ने बताया कि अब तक सिर्फ 9 लोगों को कोर्ट से जमानत मिली है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने भी दावे को फेक बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी नौजवानों को छोड़ने का आदेश दिया. मैसेज के साथ हैशटेग #किसान_एकता_जिंदाबाद भी शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसेज ट्विटर के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. युवी ठाकुर नाम के यूजर के ऐसे ही पोस्ट पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 2600 से ज्यादा रिएक्शंस आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली. जिससे पुष्टि होती हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 26 जनवरी की परेड में गिरफ्तार हुए सभी आंदोलनकारियों को रिहा करने का आदेश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट हमें मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 फरवरी को वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में नियम विरुद्ध गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में गिरफ्तार हुए प्रदर्शनकारियों का केस लड़ने के लिए एक वकीलों की टीम से हमने संपर्क किया. एडवोकेट तान्या तबस्सुम ने वेबकूफ से बातचीत में बताया कि अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है.अब तक सिर्फ 9 प्रदर्शनकारियों को सेशन कोर्ट से जमानत मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ वकील एडवोकेट सिमरनजीत कौर ने भी पुष्टि की कि दिल्ली हाईकोर्ट से अब तक प्रदर्शनकारियों की रिहाई को लेकर कोई आदेश नहीं आया है. उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 125 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए हैं. 9 प्रदर्शनकारी रिहा हुए हैं और 21 अब तक लापता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल हो रहे मैसेज को फेक बताया. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज फेक है. किसान आंदोलन से जुड़े कुल 125 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से सिर्फ 9 को जमानत मिली है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×