ADVERTISEMENTREMOVE AD

Drishyam 2 को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा, OTT पर इस हफ्ते क्या नया?

Entertainment: अगले हफ्ते वरुण धवन की भेड़िया रिलीज होने जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर जिसकी सीधी टक्कर दृश्यम से होगी.

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large
ADVERTISEMENTREMOVE AD

02 अक्टूबर को क्या हुआ था?

अगर यह सवाल मैं आपसे पूंछू तो आप कहेंगे कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. मैं आपसे पूछू और क्या हुआ था तो आप कहेंगे लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्म इसी दिन हुआ था, लेकिन थोड़ा दिमाग पर जोर लगाई और बताइए 2 अक्टूबर को और क्या हुआ था?

नहीं समझ पाए, कोई बात नहीं मैं बताता हूं "02 अक्टूबर को विजय और उसकी फैमिली पणजी में स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम में उनका सत्संग सुनने गए थे, सत्संग के बाद उन्होंने वहां पाव भाजी खाई और 3 अक्टूबर को वापिस घर आ गए."

जी हां 02 से 03 अक्टूबर के बीच यह हुआ था लेकिन असल जिंदगी में नहीं बल्कि दृश्यम फिल्म में. तो चलिए दृश्यम से ही शुरू करते है, दृश्यम का पार्ट 2 रीलीज हो चुका है. और यकीन मानिए यह उतना ही रोमांचक है जितना पहला पार्ट था.

दृश्यम के पहले भाग के एंड को देखकर किसी ने सोचा ही नहीं था कि इसका सेकंड पार्ट भी आ सकता है. अक्षय खन्ना की एंट्री ने पार्ट 2 को जबरदस्त ट्विस्ट दिया है. विजय सलगांवकर ने एक बार फिर चौथी फेल होते हुए भी बड़े बड़े अधिकारियों को पछाड़ दिया है. बस-बस इसके आगे आपको कुछ नहीं बताने जा रहा हूं. जाइए फिल्म देख आइए यह फिल्म सभी सिनेमघारों में रिलीज हो चुकी है.

फिल्मों की कमाई पर एक नजर डाले तो जहां एक ओर बीते हफ्ते रिलीज हुई ऊंचाइयां ने डे 9 तक तकरीबन 21 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरी ओर दृश्यम2 ने 3 दिनों में ही लगभग 40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा अपने आप में ही काफी कुछ कह जाता है.

अगले हफ्ते वरुण धवन की भेड़िया भी रिलीज होने जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर जिसकी सीधी टक्कर दृश्यम से होगी. मजा आयेगा.

फिल्म यशोदा ने भी 9 दिनों में लगभग 20 से 25 करोड़ रुपए तक कमा लिए हैं. फिल्मी दुनिया से निकलकर बॉलीवुड सेलेब्स  की बात करें तो आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से एंगेजमेंट कर ली है. 

आयुष्मान खुराना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर इसलिए नहीं चल रहीं हैं क्योंकि हमारा देश होमोफोबिक है. 

वह अपनी पिछली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की बात कर रहे थे. दिल दुखाने वाली खबर..बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान की होस्टिंग में चल रहा बिग बॉस अपने उरूज पर है. यहां कंटेस्टेट आपस में झगड़ते, एक दूसरे पर चीखते चिल्लाते हुए टास्क पूरा करते है, और सलमान हर शनिवार को वीकेंड के वार में इन सभी कंटेस्टेंट पर चीख चिल्लाकर मामले का निबटारा कर देते हैं.

 OTT पर क्या नया है?

प्राइम वीडियो पर हॉस्टल डेज का सीजन 3 रिलीज हो चुका है ना, है ना खुशखबरी, सिर्फ इतना ही नहीं, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सीतारमन आ चुकी है. सोनिलिव पर वोंडरवुमेन आ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर आपके लिए द वंडर, 1899, एलिट का सीजन 6, गॉडफादर, और ZEE5 पर कंट्री माफिया रिलीज हो चुका है.

यानी कि इस हफ्ते आपके पास देखने के लिए काफी कुछ है तो वक्त निकालिए और शुरू हो जाइए. अब यह सलेक्टेड जानकारी आपतक पहुंचाने के लिए आपका हमें थैंक्स बोलना तो बनता है. तो उसके लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो पर कमेंट्स जरूर करें. कमेंट्स में दिए गए आपके फीडबैक के मुताबिक हम हर वीडियो में आपकी पसंद का खयाल रखने की कोशिश करते हैं. एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी हर अहम खबर के लिए देखते रहिए हमारा यह वीडियो हर रविवार शाम.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×