ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 31 लोगों की मौत- 58 घायल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रु घायलों को 1 लाख रु देने का ऐलान किया है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत हो गई. मौत का संख्या अभी बढ़ सकती है. डीएमके नेता सेंथिल बालाजी ने कहा, करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति बनी. इसमें 31 लोगों की मौत हुई और 58 लोगों को सरकारी और निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं"

डीएमके नेता सेंथिल बालाजी ने कहा, "करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति बनी. इसमें 31 लोगों की मौत हुई और 58 लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जिला प्रशासन और मुझे तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री शीघ्र ही पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री कल करूर का दौरा करेंगे"

रजनीकांत ने कहा, "करूर में हुई इस घटना में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर दिल दहला देने वाली और बेहद पीड़ादायक है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं"
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×