राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा'. राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने ट्वीट किया- 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए'. राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था कि वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है. एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है.
कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट हटाए
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ.'
"वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया."राहुल गांधी
"हिंदुस्तान के चीफ इलेक्शन कमिश्नर, वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं"
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पिछली बार मैंने वोट एडिशन का बताया था, आज डिलीशन का बताया है. ये सेंट्रेलेजाइजेशन, कॉल सेंटर के यूज से किए गए हैं. यह सब जानकारी पुख्ता सबूत के साथ बता रहे हैं. ECI के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं."
राहुल ने कहा, "हमारी सलाह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी आप अपना काम कीजिए. कर्नाटक CID को एक हफ्ते में आप जबाव दें. नहीं तो साफ होगा कि आप हिंदुस्तान के कंस्टिट्यूशन की हत्या में शामिल हैं. युवा आपसे जवाब मांगेंगे.
"यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है"
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और समझाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है."
राहुल ने कहा, "अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी आ रही है, जो पहले नहीं आ रही थी. जब देश के युवा को एक बार ये पता लगा कि चोरी हो रही है तो वो नहीं सहेंगें. मैं सब कुछ सबूत के साथ दिखाऊंगा, मैं अभी फाउंडेशन तैयार कर रहा हूं, हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक-व्हाइट है."