ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के 4 सबूत, आलंद सीट के जरिए बताया कैसे ऑनलाइन डिलीट किए गए वोटर्स?

"किसी ताकत ने सिस्टम हाईजैक करके वोट डिलीट किए": राहुल गांधी

Published
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कर्नाटक की आलंद सीट के जरिए बताया कि कैसे फेक लॉगिन करके वोटर्स के नाम को डिलीट किया गया. उन्होंने कहा, 'मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं. देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म करने की कोशिश की गई. उन्होंने वोटर्स डिलीट करने के 4 सबूत भी दिए. राहुल गांधी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन का जवाब आया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट डिलीट करने की कोशिश"

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ.'

"वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया."
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने 4 सबूत के जरिए दावा किया 

सबूत नंबर 1-

गोदाबाई के लॉगिन का इस्तेमाल कर 12 लोगों का नाम हटाने का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 63 साल की गोदावाई का वीडियो दिखाया गया. जिसमें उन्होंने कहा- मेरा वोट डिलीट किया गया. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। गोदावाई के नाम से फेक लॉगिन बनाया गया। 12 वोटर्स के नाम डिलीट किए गए.

सबूत नंबर 2-

राहुल गांधी ने कहा, सूर्यकांत जी ने 12 वोटर्स को 14 मिनट में डिलीट करने के लिए फॉर्म भरा. लेकिन जब हमने इनसे पूछा कि आपने ये कैसे किया? तब इन्होंने कहा कि हमने वोटर डिलीट नहीं किए, हमें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.

सबूत नंबर 3-

राहुल गांधी ने दावा किया कि 36 सेकंड में 2 एप्लीकेशन फॉर्म भरे गए. आप लोग ऐसा करके देखिए. ये किसी इंसान द्वारा संभव नहीं है.

सबूत नंबर 4-

राहुल गांधी ने कहा कि अब बताते हैं कि ये कैसे हुआ. सॉफ्टवेयर के जरिये कांग्रेस वोटरों के नाम डिलिट किए जा रहे हैं.इन सीरियल नंबर को देखिए. हर जगह सीरियल नंबर वन है. इसका मतलब है कि ये बूथ का पहला वोटर है. सॉफ्टवेयर बूथ के पहले नंबर के वोटर को चुन रहा है और डिलीट कर रहा है। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कह रहा है कि सीरियल नंबर 1 को निकालो और उसकी ओर से डिलीट करो.

राहुल गांधी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन का जवाब आया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं. किसी भी आम आदमी द्वारा ऑनलाइन किसी भी वोट को हटाया नहीं जा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत धारणा बना रखी है.

2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे और मामले की जांच के लिए खुद चुनाव आयोग द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

रिकॉर्ड के अनुसार, आलंद विधानसभा क्षेत्र से 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीत हासिल की थी.

"हिंदुस्तान के चीफ इलेक्शन कमिश्नर, वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं"

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पिछली बार मैंने वोट एडिशन का बताया था, आज डिलीशन का बताया है. ये सेंट्रेलेजाइजेशन, कॉल सेंटर के यूज से किए गए हैं. यह सब जानकारी पुख्ता सबूत के साथ बता रहे हैं. ECI के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं."

राहुल ने कहा, "हमारी सलाह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी आप अपना काम कीजिए. कर्नाटक CID को एक हफ्ते में आप जबाव दें. नहीं तो साफ होगा कि आप हिंदुस्तान के कंस्टिट्यूशन की हत्या में शामिल हैं. युवा आपसे जवाब मांगेंगे.

"यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है"

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और समझाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है."

राहुल ने कहा, "अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी आ रही है, जो पहले नहीं आ रही थी. जब देश के युवा को एक बार ये पता लगा कि चोरी हो रही है तो वो नहीं सहेंगें. मैं सब कुछ सबूत के साथ दिखाऊंगा, मैं अभी फाउंडेशन तैयार कर रहा हूं, हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक-व्हाइट है."

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×