दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के नतीजे आज आने वाले हैं. फिलहाल चल रहे रुझानों में दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. दिल्ली में मतदान 4 दिसंबर को हुआ था.
MCD चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 1336 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया, जिसमें 556 (42%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में 2315 उम्मीदवारों में से 697 (30%) करोड़पति थे. एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स बताते हैं?
Read Latest News and Breaking News at The Quint, browse for more from hindi and news
Topics: Aam Aadmi Party Delhi MCD MCD elections
Published: