दिल्ली में यूपी, बिहार और झारखंड वाले अपने सबसे बड़े पर्व छठ पर घर जाने की राह ताक रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़े हो कर तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कोई हाथ में गठरी लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में था, तो कोई अपनों को ट्रेन में बिठाने की जद्दोजहद कर रहा था. स्टेशन पर भीड़ ऐसी, कि कदम रखने की जगह नहीं.
छठ के मौके पर, क्विंट हिंदी पहुंचा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर, जहां हमने जानने की कोशिश की घर जाने की राह कितनी आसान है. रेलवे ने छठ के लिए यूपी-बिहार-झारखंड को जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन बावजूद इसके स्टेशन पर भीड़ बेकाबू सी नजर आई.