ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव नतीजेः राज्‍यों में सत्ताधारी पार्टी का पलड़ा रहा भारी

चुनाव का नतीजा आना शुरू हो गया है. त्रिपुरा के बरजाला और खोवाई विधानसभा सीट पर सीपीएम ने जीत हासिल किया है.

Updated
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस, दोनों ने उपचुनाव में दो-दो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली. 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में हुए उपचुनाव में मुख्य रूप से सत्ताधारी पार्टियों का ही पलड़ा भारी रहा.

इन राज्यों में जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से ज्यादातर सीटों पर वहां की सत्ताधारी पार्टी को ही जीत मिली.

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने दावा किया कि ये नतीजे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले पर उनके अपने-अपने रुख को सही ठहराते हैं.

बीते 19 नवंबर को छह राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे, जिनके नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. बीजेपी और AIADMK ने तीन-तीन सीटों पर जीत दर्ज की, सीपीएम को दो सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को एक-एक सीटों से संतोष करना पड़ा.

राज्‍यवार चुनाव नतीजे इस तरह हैं:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी

नल्लीथोप्पे विधानसभा सीट, पुडुचेरी- पुडुचेरी के नल्लीथोप्पे विधानसभा सीट पर मौजूदा मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने 11,144 वोटों से चुनाव जीत लिया है. नारायणस्वामी ने 18709 वोट पाया जबकि एआईऐडीएमके के ओम शक्ति शेखर को 7565 वोट हासिल हुए.

त्रिपुरा

1. बरजाला विधानसभा- बरजाला सीट कांग्रेस के विधायक जितेंद्र सरकार के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. उपचुनाव में बरजाला विधानसभा सीट पर सीपीआईएम ने जीत का परचम लहराया है.

2. खोवाई विधानसभा- खोवाई सीट पर सीपीएम का पहले से ही कब्जा रहा है. खोवाई सीट सीपीएम के नेता समीर देब की मौत के बाद खाली हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

1. शहडोल लोकसभा सीट- शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के साथ था. साल 2014 चुनाव में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने दोबारा इस सीट पर कब्जा कर लिया था. लेकिन बीजेपी के सांसद दलपत सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

2. नेपानगर विधानसभा सीट- नेपानगर से मंजू दाद को जीत हासिल हुई है. मंजू ने कांग्रेसी नेता अंतर सिंह बारडे को हराकर जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम

1. लखीमपुर लोकसभा सीट- लखीमपुर लोकसभा सीट. बीजेपी के प्रधान बरुआ इस सीट पर 24312 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह सीट बीजेपी सांसद सर्वानंद सोनोवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी से प्रधान बरुआ और कांग्रेस से डॉक्टर हेमा हरि प्रसन्ना पेगू के बीच टक्कर है.

2. बैठलांगसो विधानसभा सीट- बैठलांगसो सीट पर बीजेपी के मानसिंह रोंगपी आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस की रुपोनसिंग रोंघेंग भी मैदान में हैं. उपचुनाव में इस बैठलांगसो सीट पर जबरदस्त 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल

कूचबिहार लोकसभा सीट- कूचबिहार सीट से तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. कूच बिहार पर टीएमसी की सीधी टक्कर लेफ्ट धड़े के फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ है.

तमलुक लोकसभा सीट- तमलुक लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के दिब्येन्दु अधिकारी ने 4,97,528 से चुनाव जीत लिया है.

मोंटेश्वर विधानसभा सीट- टीएमसी के सैकत पांजा ने सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद उस्मान गनी सरकार को 1,27,127 वोटों के अंतर से हराकर मोंटेश्वर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश

ह्यूलांग विधानसभा सीट- यहां दो कैंडिडेट के बीच ही मुकाबला है. यहां नॉर्थ डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से बीजेपी के टिकट पर दसांगलू पुल चुनाव लड़ रही हैं. दसांगलू पुल कलिखो पुल की तीन पत्नियों में से सबसे छोटी हैं. पूर्व सीएम कलिखो पुल की इसी साल अगस्त में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. दसांगलू के सामने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट योंपी क्री हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

तंजावुर विधानसभा सीट- तंजावुर सीट पर एआईएडीएमके के एम. रंगास्वामी ने जीत हासिल किया है. तंजावुर में डीएमके के अंजुघम बूपथी और एआईएडीएमके के एम. रंगास्वामी के बीच टक्कर थी.

अरावक्कूरिची विधानसभा सीट- आईएडीएमके के वी. सेंथिल बालाजी यहां भी अपने विरोधी डीएमके के के.सी. पलानिसामी से आगे हैं.

तिरुपर्रानकुंदरम विधानसभा सीट- तिरुपर्रानकुंदरम सीट पर एआईएडीएमके से ए.के. बोस आगे चल रहें हैं. उनके सामने डीएमके से पी.सर्वाननम हैं

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×