निष्ठा गौतम

निष्ठा गौतम

निष्ठा गौतम एक अनुभवी संचार नेतृत्वकर्ता हैं, जिन्हें अकादमिक, मीडिया, सार्वजनिक नीति और प्रकाशन के क्षेत्रों में 18 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई पुस्तकों की लेखिका होने के नाते, उनके विचार बीबीसी, अल जज़ीरा, ब्लूमबर्ग और डब्ल्यूएसजे जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर प्रकाशित हुए हैं। वह शोध-आधारित संदेश-रणनीतियों (मैसेजिंग स्ट्रैटेजी) में विशेषज्ञता रखती हैं और ऐसे नैरेटिव तैयार करती हैं जो ब्रांड व ऑडियंस की ज़रूरतों के अनुरूप हों। वैश्विक मुद्दों, संस्कृति और राजनीति में गहरी समझ रखते हुए, उन्होंने चैथम हाउस, आईआईएम और बकनेल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में अपने विचार रखे हैं, जहाँ उन्होंने उच्च स्तर पर विमर्श को प्रभावित किया है।