
आलोक प्रसन्ना कुमार
आलोक प्रसन्ना विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी के सह-संस्थापक और सीनियर रेजिडेंट फेलो हैं, जहां वे बेंगलुरु कार्यालय का नेतृत्व करते हैं। वे भारत के सर्वोच्च न्यायालय में पूर्व अधिवक्ता और भारत सरकार के पैनल काउंसल रह चुके हैं। आलोक संवैधानिक, प्रशासनिक, कर कानून और मध्यस्थता के विशेषज्ञ हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (BCL) और नालसर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आलोक अपनी तीव्र कानूनी टिप्पणियों और 'Contumacious Curmudgeon' न्यूज़लेटर के लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं।


